लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के मामले लंबे समय से भारत में सामने आते रहे हैं जिस का बहुत बड़ा कारण दलित एवं आदिवासी समाज का सभ्य समाज द्वारा किया गया उपेक्षित किया जाना है जिसके कारण ईसाई मिशनरियों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सामूहिक रूप से ऐसे वर्गों का धर्मांतरण किया जाता रहा है।
घटना उत्तर प्रदेश की सोनभद्र जिले की है जहां सोनभद्र जिले की सीमाएं छत्तीसगढ़ झारखंड मध्य प्रदेश एवं बिहार के कई पिछड़े हुए क्षेत्र से जुड़ी हुई है जहां सेआदिवासी बहुल जिले में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है। जहां ईसाई धर्म के प्रचारकों द्वारा गरीब परिवारों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ईसाई बनाने के आरोप में पुलिस ने चोपन थाने में 42 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं तथा इनमें से नौ आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। जिनके पास से भारी मात्रा में धर्म प्रचार से संबंधी साहित्य व अन्य सामग्री बरामद हुई है। जानकारी मिली है कि आदिवासी बावली क्षेत्र में अनेक को धर्म प्रचारक किस प्रकार की कार्यवाहियों में सम्मिलित हैं पुलिस उनकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है। आपको बता दें कि चोपन के सिंदूरिया रोड निवासी नरसिंह त्रिपाठी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जिले में अनैतिक रूप से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि कुछ लोग गरीब, आदिवासी व कम पढ़े-लिखे परिवारों की मजबूरी का लाभ उठाते हुए उन्हें तरह-तरह का प्रलोभन देकर ईसाई बना रहे हैं।
आपको बताते चलें कि सन 2011 में चेन्नई के टेनामेट थाना क्षेत्र निवासी जयपभू रेणुकूट के जेम्स टीसी लूई चर्च आया और फिर चोपन के पटवध में जमीन खरीदकर यहीं बस गया। वह गांव-गांव जाकर धर्म परिवतर्न कराने में लिप्त है। उसके अलावा भी कई अन्य लोग शामिल हैं। बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका और लगातार यह कार्य जारी है।
शिकायती पत्र प्राप्त होने पर जब एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़ा मामला सामने आया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जयप्रभू, आंध प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी चेक्का इम्मैनुएल, उसकी पत्नी के. सौजन्या, फादर पारस, शंखलाल भारती, संतलाल गोंड सहित 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को पुलिस ने जय प्रभू, मुसही निवासी अजय कुमार, छोटू उर्फ रंजन, सोहन उर्फ रंजीत, चेक्का इमैनुएल, तियरा कलां निवासी राजेंद्र कोल, पड़री कला निवासी परमानंद, धर्मदासपुर निवासी प्रेमनाथ प्रजापति, बबुरी निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सारी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से ईसाई धर्म प्रचार से जुड़े साहित्य, बाइबिल, सीडी, ऑडियो टेप, लैपटॉप सहित भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद हुई है उन्होंने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के लिए चालान किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।
स्रोत-फोटो गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें