पर्यटन विभाग एवं क्रूज बोट टूर ऑपरेटर के तहत किए गए अनुबंध के चलते अब सैलानी प्रयागराज में यमुना की लहरों पर तैरते क्रूज के भीतर सुंदरकांड, भजन कीर्तन, प्री वेडिंग सूट तथा किटी पार्टी का आनंद शुल्क अदा करने के बाद ले सकते हैं इसके अलावा अन्य कई पैकेज भी निर्धारित किए गए हैं जिससे लोग निर्धारित शुल्क देकर क्रूज की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना की लहरों पर पर्यटन विभाग की ओर से दो क्रूज बोट सेवा शुरू की जा रही है जिसमें आप शुल्क अदा करने के बाद सुंदरकांड भजन कीर्तन का आयोजन तथा प्री वेडिंग शूट भी कर सकते हैं पर्यटन विभाग ने इसके लिए दरें निर्धारित की है 2 घंटे की सुंदरकांड के लिए पर्यटन विभाग आपसे ₹8000 का वसूल करेगा इसके बदले वह आपको पुरोहित पूजन सामग्री पानी प्रसाद और गाइड मुहैया कराएगा वही भजन कीर्तन के लिए आपको 1 घंटे के लिए ₹6000 अदा करना होगा जिसमें शुल्क के बदले आपको भजन गायक ,संगीत बैंड , पुरोहित और प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा 1 घंटे के भजन कीर्तन के लिए भी ₹6000 का ही शुल्क देना होगा वही 1 घंटे की किटी पार्टी के लिए ₹6000 तथा प्री वेडिंग शूट के लिए ₹10000 का शुल्क देना पड़ेगा। जिसमें आपको सर्विस की ओर से डेकोरेशन एवं स्नेक्स की सुविधा मिलेगी।
सरकार के क्रूज बोट टूर ऑपरेटर से किए गए इस अनुबंध के तहत इस कदम से जल पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा
स्रोत-गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें