ख़बर शेयर करें -

लालकुआं
स्वीप टीम द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से सेंचुरी पेपर मिल तथा स्लीपर फैक्ट्री में श्रमिकों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सेंचुरी पेपर मिल में श्रमिकों को संबोधित करते हुए सहायक श्रम आयुक्त मीनाक्षी कांडपाल ने कहा कि आप सभी को मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हुए आने वाली 19 अप्रैल को मतदान के दिन देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए आगे आना चाहिए।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के फैक्ट्री महाप्रबंधक संजय कुमार बाजपेई ने बगैर किसी जाति धर्म तथा भय के बिना उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक डॉक्टर सुरेश भट्ट ,मोनिका चौधरी तथा लेबर इंस्पेक्टर संजीव कंडारी सहित फैक्ट्री के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad