ख़बर शेयर करें -

बरेली: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इज्जतनगर मंडल के लगभग सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर 3 मई, से 5 जून, 2024 तक एक बड़े स्तर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज में ई.एन.एच.एम. विभाग, इज्ततनगर के तत्वावधान में लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें रेलवे के कर्मचारियों, वेण्डरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के की दिशा में स्लोगनों, बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से रेल यात्रियों एवं वहां की स्थानीय जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने, ट्रेनों में बायोटायलेट का ही प्रयोग करें, सूखा कचरा नीले कूड़ेदान में ही डाले जाने, आओ मिलकर वृक्ष लगायें वसुंधरा को स्वर्ग बनायें, स्वच्छ जल है तो सुरक्षित कल है, प्लास्टिक के थैले की जगह कागज व कपड़े के थैले का ही प्रयोग करें आदि संदेशों के के माध्यम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के पार्टी जागरूक किया

साथ ही पर्यावरण के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।

Ad