अवध आसाम एक्सप्रेस में धमाका होने से लोगों में फैली दहशत , पटाखे की बोरी बोगी में रखने वाला घटना होने के बाद पुलिस के आते ही ट्रेन से कूद कर फरार
घटना बरेली रेलवे स्टेशन की है जब लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ के लिए जा रही अवध असम एक्सप्रेस बरेली स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी थी कि ट्रेन की बोगी एस5 के भीतर जोरदार धमाका होने से लोगों में दहशत फैल गई। बोगी में ब्लास्ट होते ही बोगी में सवार लोग धमाके की दहशत के चलते गाड़ी से उतरकर भागने लगे इसी अपराध आफरी के दौरान ट्रेन में पटाखे की बोरी ले जा रहा आरोपी गाड़ी से उतरकर फरार हो गया हालांकि पटाखों से भरी बोरी गाड़ी से बाहर फेंक दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया है घटना सोमवार की दोपहर लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस की है जिस समय बरेली रेलवे जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो इसी दौरान कोच नंबर एस5 में जोरदार धमाका हो गया। डिब्बे में धमाके की आवाज होते ही भीतर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई ट्रेन के डिब्बे से धुआं निकलता हुआ देखकर ट्रेन में सवार यात्री डिब्बे से उतरकर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक्सप्रेस ट्रेन में आग की सूचना पर फायरफाइटर की टीम भी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने जब बोगी के भीतर घुसकर जांच की तो पता चला कि ट्रेन में युवक बोरी में अवैध तरीके से पटाखे लेकर जा रहा था। जैसे ही पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की वैसे ही युवक ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से कूद कर मौके से भाग निकला। इस सारी घटना से प्रभावित ट्रेन तकरीबन 45 मिनट तक रोकी गई तत्पश्चात ट्रेन की खूब जांच पड़ताल करने के बाद ट्रेन रवाना की गई सभी यात्रियों के सकुशल मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली ।
फोटो –साभार गूगल
स्रोत –सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें