ख़बर शेयर करें -

photo resources -Google

कहा जाता है की दुनिया की सबसे महान भावना ममता होती है किंतु कभी-कभी लोक लाज के भय अथवा अन्य कारणों से यह भावना भी गौण हो जाती है जैसा कि इस घटना में देखने को आया

घटना मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची विशेष ट्रेन की है जहां यह ट्रेन टर्मिनेट होने के बाद जब न्यू कोचिंग कांप्लेक्स में धुलाई के लिए भेजी गयी थी क्योंकि ट्रेन को सेंट्रल स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए जाना था, जिसके लिए ट्रेन रैक को न्यू कोचिंग कांप्लेक्स में सफाई के लिए ले जाया गया कोच की सफाई के दौरान ही बी-1 कोच के शौचालय में एक नवजात का शव दिखाई दिया सफाई कर्मी ने इसकी जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी, सूचना पर पहुंचे रेलवे के चिकित्सकों ने नवजात के शव को कमोड से बाहर निकाला रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उधर दूसरी ओर जीआरपी के थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने किसी की भी शिकायत नहीं आने की बात की है उन्होंने कहा है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ad