ख़बर शेयर करें -

पंतनगर/उधमसिंहनगर

हर वर्ष की भांति इस बार भी सी एस आइ आर केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान अनुसंधान केंद्र पंतनगर में 4 फरवरी 2024 को किसान मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से सैकड़ो कृषकों एवं इस क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के आने की संभावना है

     संस्थान के प्रभारी वैज्ञानिक आर सी पड़लिया ने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती एवं बाजार , एवं वैज्ञानिकों कृषकों एवं उद्योग के बीच में संवाद कायम किया जाना उन्नत किस्म के पौध व सीमैप उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा । इस के साथ ही आसवन इकाइयों एवं प्रसंस्करण का प्रदर्शन भी किया जाएगा आए हुए इच्छुक किसानों को अगरबत्ती व गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है। औषधीय एवं सगंध पौधे जैसे कि मैंथा आदि पौधों की जड़ की बिक्री की जाएगी

    आर सी पड़लिया ने इच्छुक किसानों , संबंधित उद्योग चलाने वालों एवं महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में मेले में आने की अपील की है

Ad