ख़बर शेयर करें -

नूरे हक़ शम्मे इलाही को बुझा सकता है कौन जिसका हामी हो खुदा उसको मिटा सकता है कौन

आज यह कहावत उसे समय चरितार्थ हो गई जब विवाह कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की चलती कर में अचानक आग लग गई और कार जोर-जोर से धूधू कर जल उठी

घटना शाम लगभग 7 बजे की है जब एक चलती कार क्रमांक GJ 20 N 9794 में आग लग गई।
इस कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे जो झाबुआ से शादी कर वापस अपने घर दाहोद गुजरात जा रहे थे। तभी चेक पोस्ट के पास कार  धूं – धूं कर जलने लगी। दूल्हा गनी लियाकत मंसूरी दाहोद का विवाह आज रविवार को झाबुआ निवासी दुल्हन फिजा शकील मंसूरी के साथ हुआ विवाह के बाद दुल्हा दुल्हन कार में सवार होकर दाहोद जा‌ ही रहे थे‌ कि तभी चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे दूल्हा दुल्हन और ड्राइवर के हाथ पांव फूल गए किंतु ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को सुरक्षित जगह खड़ी कर कार में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलने लगी। जिससे राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।

कार के पीछे दूसरी गाड़ी से चल रहे उनके परिवार जनों ने कार में सवार लोगों को संभाल कर सुरक्षित किया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। चौकी पिटोल पर प्रभारी पल्लवी भाबर मय स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने वाहनों का रूट डायवर्ट कर राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

Ad