ख़बर शेयर करें -

लालकुआं:सेंचुरी पेपर मिल के मुखिया सी ई ओ विजय कौल का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया जिससे पूरा सेंचुरी परिवार सकते में है कौल 70 वर्ष के थे और पिछले साल ही उन्होंने पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जे पी नारायण के जाने के बाद सेंचुरी में पदभार संभाला था उन्होंने अपनी अंतिम सांस रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में ली उनके निधन पर कंपनी के कर्मचारियों और सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने शोक जताया है उनकी अंत्येष्टि उनके गृह नगर वडोदरा गुजरात में होगी

Ad