ख़बर शेयर करें -

ईमानदारी और दयालुता बहुत आवश्यक है यह बात यहां एक बालिका ने सिद्ध कर दी ।

घटना लालकुआं के बिंदुखत्ता की है जहां बालिका एलिशा बिष्ट पुत्री महेंद्र सिंह बिष्ट को रास्ते में पड़ा हुआ एक पर्स मिला जिस में ₹3000 नगद चार एटीएम कार्ड गाड़ी की आरसी तथा ड्राइविंग लाइसेंस रखे हुए थे बालिका ने पर्स के बारे में घर जाकर अपनी मां को बताया तब मां ने पास में ही स्थित अपने भाई शांति तेल मिल के मालिक रणजीत गढ़िया को सारी जानकारी दी जिस पर उनके द्वारा पर्स खोलने पर ड्राइविंग लाइसेंस में गणेश जोशी पुत्र जगदीश जोशी निवासी संजयनगर द्वितीय का नाम दर्ज था तब उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर यह संदेश डाला तब पर्स मालिक गणेश जोशी द्वारा उनसे संपर्क किए जाने पर उनका पर्स उनको लौटा दिया गया उन्होंने बालिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसे धन्यवाद दिया गणेश जोशी ने कहा कि यह बच्ची को उसके परिवार से मिले अच्छे संस्कारों का परिणाम है।

Ad