रेल विभाग की काहिली के ऐसे तो तमाम चर्चे हैं किंतु इस बार तो हद हो गई जब एक लाश संपर्क क्रांति में यात्रियों के बीच सफर करते हुए लालकुआं तक आ पहुंची और तमाम बार सूचनाएं देने के बाद रेल के किसी भी विभाग ने इस लाश को ट्रेन से उतारना उचित नहीं समझा और अंत में जब ट्रेन के गार्ड द्वारा मेमो दिया गया तब लाल कुआं स्टेशन पर इस लाश को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में किसी व्यक्ति द्वारा 139 नंबर पर लाश मिलने की सूचना मुरादाबाद में दी गई किंतु ट्रेन चलकर लाल कुआं तक पहुंच गई और संदिग्ध लाश आराम से यात्रियों के साथ सफर करती रही और किसी भी स्टेशन पर आर पी एफ अथवा जीआरपी या अन्य रेल कर्मियों ने लाश को ट्रेन से उतरने की जहमत नहीं उठाई, जब ट्रेन लाल कुआं पहुंची तब यात्रियों द्वारा लगातार शिकायतें मिलने पर ट्रेन के गार्ड ने मेमो दिया जिस पर लालकुआं आर पी एफ और जीआरपी पुलिस ने लाश को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना नवाबगंज अंतर्गत मोहल्ला बंजारन निवासी मौहम्मद मुस्तकीम पुत्र अलीम के रूप में हुई ।
वहीं कुछ यात्रियों का यह भी कहना है कि यदि 139 पर सूचना देते ही मृतक को तुरंत ट्रेन से उतार लिया जाता तो हो सकता है अचेत अवस्था में उसको बचा लिया जाता।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें