ऋषियों की नगरी ऋषिकेश में ट्रेन टॉयलेट में पॉलिथीन में भरे हुए महिला के कटे हुए अंग मिलने से हड़कंप मच गया
योग नगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन उज्जैनी एक्सप्रेस की धुलाई के दौरान काले रंग की एक पॉलीथीन में किसी स्त्री के कटे हुए हाथ और पैर मिले हैं महिला और पुरुष की पहचान मिले हुए अंगों में नेल पॉलिश के लगे होने से हुई ।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि उज्जैनी एक्सप्रेस के रविवार को शाम सात बजे ऋषिकेश स्टेशन पहुंचने के बाद जब अगले दिन सोमवार जब ट्रेन की धुलाई की जा रही थी तो सफाई कर्मियों को स्लीपर के दो कोचों के बीच टाॅयलेट के पास रखी हुई एक पॉलिथीन दिखाई दी जिससे तेज बदबू आ रही थी जिसकी सूचना उन कर्मियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब पॉलीथीन को खोलकर देखा तो उसमें किसी के कटे हुए हाथ व पैर थे। हाथों के नाखूनों पर नेल पॉलिस व कलाई में चूड़ियां होने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि उक्त अंग महिला के ही हैं।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इंदौर में भी एक ट्रेन में महिला के कुछ अंग मिले हैं जो संभवत: इसी महिला के हो सकते हैं महिला की हत्या के आरोप में इंदौर रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है किन्तु इंदौर रेलवे पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र तकरीबन 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया की इंदौर के जीआरपी अधिकारियों से संपर्क कर अन्य विवरण लिया गया है और फिलहाल महिला के अंगों को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है और और ऋषिकेश तथा इंदौर दोनों जगह मिले अंगों के डीएनए की जांच कर मिलान किया जाएगा जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके ।
Sources internet media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें