उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन और आंचल परिवार समाज के लिए आए दिन किसी न किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है इसी कड़ी में उत्तराखंड डेरी कोऑपरेटिव फेडरेशन ने एक सप्ताह तक असहाय दीन एवं वृद्धो के लिए आंचल उत्पाद दूध लस्सी एवं मिठाई वितरण का निर्णय लिया है
उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम *मिल्क स्माइल इनिशिएटिव सहर दि गुडनेस* के अंतर्गत आज हल्द्वानी में लामा चौड़ निकल्टिया में कृष्ण प्रेम रतन वृद्ध आश्रम एवं हिमालय नवजीवन संस्था बाल आश्रम फतेहपुर आश्रय सेवा समिति वृद्ध आश्रम चोपटा चौराहा जवाहर ज्योति दमुआढूंगा में निदेशक डेयरी विकास विभाग श्री संजय कुमार खेतवाल IAS द्वारा डेयरी विकास के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर उक्त संस्थाओं में आंचल दूध लस्सी एवं मिठाई वितरित की गई इस अवसर पर निदेशक डेरी विकास द्वारा अवगत कराया गया कि हमेशा की तरह विभाग द्वारा समाज के गरीब वर्ग के वृद्धो एवं बच्चों की सेवा करने का संकल्प आंचल द्वारा लिया गया है इस कार्यक्रम के चलते असहाय दीन निराश्रित लोगों को एक सप्ताह तक आंचल परिवार लगातार दूध लस्सी मिठाई आदि वितरित करेगा जिसका उद्देश्य समाज में ऐसे लोगों के प्रति जागरूकता लाते हुए जिम्मेदारी जगाना है इस प्रकार का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा इस अवसर पर उपनिदेशक डीपी सिंह, प्रबंधक विपणन यूसीडीएफ आर एम तिवारी, प्रबंधन विपणन नैनीताल संजय सिंह भाकुनी, हल्द्वानी विपणन से हेमंत पाल ,लोकेश शर्मा, गौरव चौहान, सुमित तिवारी ,मोहन पांडे, कुलदीप रेक्वाल ,गणेश जोशी ,चंद्रशेखर तथा अनिल कुमार उपस्थित रहे इस अवसर पर कृष्ण प्रेम रतन वृद्ध आश्रम के संचालक कृष्णा पाठक आश्रम सेवा समिति के संचालक प्रकाश डिमरी तथा हिमालय बाल आश्रम के संचालक बिंदु लुक्स ने आंचल परिवार द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आंचल परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें