विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान करंट लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई
कलान शाहजहांपुर
घटना कलान थाना क्षेत्र के गांव नयागांव कुदरासी की है जहां झूल रहे तारों की चपेट में आकर करंट लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
आपको बता दें कि थाना कलान के अंतर्गत ग्राम नयागांव कुदरासी निवासी युसुफ पुत्र नायाब खां गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वारावफात के मौके पर अपने साथी बच्चों के साथ जुलूस-ए मोहम्मदी निकाल रहा था।वह अपने हाथ में लोहे के पाइप में झंडा लेकर चल रहा था कि अचानक सड़क के किनारे झूल रही विद्युत की नीची 11000 हाईटेंशन की लाइन में उसके हाथ का पकड़ा लोहे का पाइप छू गया। जिससे वह मौके पर गिरकर तड़पने लगा। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बदायूं ले कर जा ही रहे थे कि रास्ते में अलापुर के समीप 14 वर्षीय युसुफ ने दम तोड़ दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि मृतक युसूफ अपने छ: भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। युसुफ की मौत से गांव में गहरा मातमी सन्नाटा पसर गया है। युसुफ गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही कक्षा 5 में पढ़ता था।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सारी घटना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है क्योंकि गांव के किनारे निकली 11000 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइट के खंभे टूटे और झुके हुए हैं जिससे बिजली का तार लटक कर नीचे को झुक गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें