वन विभाग द्वारा वन अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें तराई पूर्वी वन प्रभाग वनोउपज के अवैध अभिवहन की रोकथाम के लिए सतत प्रयत्नशील है
वन अपराध नियंत्रण के लिए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल जोशी के निर्देशों के अनुपालन में हेतु 1 जून शनिवार को लगभग 12.10 P M पर मुखबिर खास की सूचना पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के किच्छा बाईपास के पास पकड़ी गई वाहन पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर UP 76 K 4054 में वन उपज सेमल प्रजाति के 06 लट्ठों का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है और वन्य कानून के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें