छतरपुर (मध्य प्रदेश)
छतरपुर के एक यजमान को रामकथा करवाना बहुत महंगा पड़ गया क्योंकि रामकथा पूरी होते होते यजमान की पत्नी की आचार्य के शिष्य से आंख लड़ गई और वह उसके साथ फरार हो गई
आपको बता दें कि राहुल तिवारी रामकथा के यजमान बने थे कथा संपन्नन् होने के बाद चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को अपने साथ लेकर फरार हो गया। काफी तलाश करने के बाद पति द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मशक्कत करने के बाद महिला को तलाश कर लिया हालांकि सूत्र बताते हैं कि महिला स्वयं ही थाने में हाजिर हुई है पुलिस के सामने ही महिला ने अपने पति राहुल के संग रहने को साफ मना कर दिया है।
पति राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपनी लच्छेदार बातों से प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों प्यार की पींगे बढ़ाने लगे थे और फिर 1 दिन नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया काफी तलाश करने के बाद पति राहुल तिवारी ने उसकी लिखित शिकायत पुलिस में की पुलिस के द्वारा तलाश किए जाने पर जब उस की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने के लिए थाने बुलाया तब महिला ने पुलिस के सामने सबके समक्ष पति राहुल तिवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह घर में परेशान करता है और चैन से नहीं रहने देता साथ ही उसने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया और नरोत्तम दास के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। वही उसके पति राहुल तिवारी ने पत्नी पर ₹80हजार नगद और ढाई लाख रुपए के जेवर ले जाने का आरोप लगाया है आपको बता दें कि इस दंपत्ति के पूर्व में ही 8 वर्ष का एक बेटा भी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें