ख़बर शेयर करें -

सुल्तानपुर

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि चिकित्सक को पीटने के बाद ई-रिक्शा से मृतक को घर भेज दिया जिसे रिक्शा चालक गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गया जिसे चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली समेत कई टीमें बनाकर गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है। आपको बता दें कि मृतक की पत्नी ने चिकित्सक की हत्या की वजह को जमीनी विवाद बताया है मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी रहे मौजूद।आपको बता दें कि मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी को ई रिक्शा पर लादकर घर पहुंचने वाले युवक को पुलिस ने ढूंढ निकाला है जिस ने पुलिस के सामने सारी कहानी बताइ है युवक ने बताया कि नारायन पुर गांव की पुलिया के पास डॉक्टर घनश्याम तिवारी को रुपया लेकर अजय नारायण ने अपने दो साथियों के साथ बुलाकर निर्मम पिटाई की थी। मौके पर पहुंचे गांव के ही रहने वाले एक बिजली विभाग के कर्मचारी ने डॉक्टर को और अधिक पिटने से बचाया।

आपको बता दें उसके बाद आरोपी ने घायल को ई रिक्शा वाले को बुलाकर जबरदस्ती घायल को घर भेजा किंतु घायल को गंभीर देखते हुए रिक्शा वाला उसे अस्पताल ले गया जहां जाते समय रास्ते में घायल चिकित्सक की मौत हो गई।

पुलिस की जांच में आरोपी के दो साथियों का और पता चला है रविवार की शाम तक मृतक चिकित्सक के परिजनों ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया था किंतु देर सायं जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के बाद तथा शीघ्र आरोपियों को पकड़ने की आश्वासन पर दाह संस्कार कर दिया गया।

36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों का गिरफ्तार ना हो पाना पुलिस की काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।

Ad