ख़बर शेयर करें -

नोएडा

डॉक्टरों की लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने बताया कि पैर में फ्रैक्चर होने पर अस्पताल के डॉक्टरों द्वार हार्ट का ऑपरेशन कर दिया गया जिससे मरीज की मौत हो गई । नोएडा:-सेक्टर -62 स्थित नामचीन हाॅस्पीटल के डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पैर में चोट लगने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डाक्टरों ने पैर के बजाय हार्ट का आपरेशन कर दिया। जिससे मरीज की मृत्यु हो गई।हंगामे की खबर मिलने पर सेक्टर -58 कोतवाली पुलिस भी पहुंची,उसने स्वजन को शांत कराया।ज्ञातव्य हो कि गाजियाबाद के बुजुर्ग दिनेश सक्सेना शनिवार रात बेड से गिर गए थे और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।उनके स्वजन ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।स्वजन का आरोप है कि डाक्टरों ने पैर के फ्रैक्चर का आपरेशन करने के बजाय मरीज की पहले एंजियोग्राफी जांच कराई। इसके बाद एंजियोप्लास्टी कर दी, जबकि पूर्व में मरीज की दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी।पैर का समय पर आपरेशन नहीं किया गया।आनन- फानन में मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज की मौत गलत आपरेशन के कारण पहले ही हो चुकी थी जबकि काफी समय तक डाक्टरों ने इस बात को छुपाए रखा और शव देने में आनाकानी की।उधर अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हिप फ्रैक्चर की शिकायत पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जांच द्वारा पता चला कि मरीज को ह्रदय,मधुमेह के साथ सीओपीडी की भी बीमारी थी।अतः मरीज की बेहतरी के लिएअन्य बीमारी का इलाज पहले शुरू किया गया था। मरीज के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं ह्रदय का आपरेशन नहीं किया गया।कोतवाली पुलिस ने बताया कि मरीज के परिजनों ने जो शिकायत की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्रोत*सोशल मीडिया

Ad