ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट द्वारा बहु प्रतीक्षित लाल कुआं अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया धार्मिक रूप से साथ ही सैन्य कर्मियों के लिए यह ट्रेन चलाई जाने से काफी राहत मिली है

लालकुआं/नैनीताल

लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे क्षेत्र के लोगों को विशेष कर स्वर्ण मंदिर जाकर माथा देखने वाले सिख समाज के दर्शनार्थियों के लिए तथा सैन्य कर्मियों के लिए आज सौगात देते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपनी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के मुख्य रेलवे स्टेशन लाल कुआं से अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनहित की सभी समस्याओं का यथा संभव हल निकालने का प्रयास करती है।

आपको बता दे की तराई क्षेत्र में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब स्थित होने के कारण यहां काफी सिख समाज समुदाय निवास करता है जिन्हें पंजाब आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में सेना में नौकरी करने वालों की भी बहुतायत है जिसके चलते लंबे समय से कुमाऊं से अमृतसर के लिए एक ट्रेन चलाने की मांग चल रही थी जिसके चलते क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा लंबे समय से ट्रेन चलाने के लिए प्रयास किया जा रहे थे तथा रेल मंत्रालय से लगातार पत्राचार किया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप आज 5 मार्च 2024 को क्षेत्र के लोगों के साथ ही मंत्री की यह मुराद पूरी हो गई और रेल मंत्रालय द्वारा आज से विधिवत संचालन प्रारंभ कर दिया गया। इस ट्रेन के प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के लोगों को ट्रेन चलने की बधाई देते हुए शीघ्र ही वंदे भारत तथा अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, उत्तराखंड डेयरी कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रशासक मुकेश सिंह बोरा, गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब तमाम लोग पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अपर मंडल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा , इज्जत नगर मंडल जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी डीएस चौहान , सहायक मंडल इंजीनियर सुबोध थपलियाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रोशन लाल जायसवाल, स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ,पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, मंडल महामंत्री एवं रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह लोटनी, गुरुद्वारा सिंह सभा लाल कुआं के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, भाजपा लाल कुआं मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ,संजय कुमार अरोड़ा, रोहित दुमका , विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रेमनाथ पंडित ,ममता चौहान, तारा पांडे ,राजकुमार सेतिया, नारायण सिंह बिष्ट , ,उमेश तिवारी ,हरीश नैनवाल,सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad