हल्द्वानी
आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर है एसपी सिटी हल्द्वानी ने शहर में बम डिस्पोजल डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया
26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं चाक-चौबंद रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढाबा रेस्टोरेंटों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा जनपद बॉर्डर के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों में प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया निर्देशानुसार जिसके अनुपालन में आज हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के नेतृत्व में श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआं तथा थाना पुलिस और बीडीएस, डॉग स्क्वायड समेत हल्द्वानी शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थलों में चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही जनता से कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर उस की सूचना स्थानीय पुलिस और 112 को देने की अपील की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें