लालकुआं:अभी 1 दिन पहले ही लालकुआं स्थित रेलवे की स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री से एक भालू को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम द्वारा जंगल में छोड़ा गया था आज रात करीब 11 बजे फिर उसी जगह भालू को देखा गया
रात करीब 11 बजे अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज से स्लीपर फैक्ट्री के वर्करों का ध्यान भंग हुआ क्योंकि अभी 1 दिन पहले ही भालू के आने की घटना से सब डरे हुए थे इसलिए आनन फानन में स्लीपर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया जब छान बीन की गई तो एक विशालकाय भालू फैक्ट्री के तालाब के पास दिखाई दिया जिससे फैक्ट्री मजदूर और आस पास के लोगों में डर और उत्सुकता फैल गई फिलहाल वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें