ख़बर शेयर करें -

पुराने जमाने में राजे महाराजे अपने राज्य में भेष बदलकर प्रजा के दुख सुख जानने के लिए निकला करते थे ऐसी घटना यदि आजकल होती है तो आश्चर्य की बात है किंतु ऐसी ही एक घटना फिरोजाबाद में हुई है।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की है जहां फिरोजाबाद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीम कृतिराज ने घूंघट डालकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचकर हड़कंप मचा दिया जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे गलत व्यवहार और एक्सपायरी डेट की दवाई मिलने की शिकायत एसडीएम को मिल रही थी जिसकी सच्चाई परखने के लिए एसडीएम महोदया घूंघट और दुपट्टा डालकर अस्पताल पहुंच गई जहां उन्होंने लाइन में लगकर पर्ची कटाई और लाइन में लगकर ही डॉक्टर के पास पहुंची और अपनी समस्या के बारे में बताने लगी किंतु डॉक्टर का मरीजों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया देखकर वे भौंचक्की रह गई
और थोड़ी देर में जब अस्पताल स्टाफ को मरीज के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम होने का पता चला तो हड़कंप मच गया किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी अपनी जांच के दौरान मजिस्ट्रेट ने पाया कि अस्पताल के स्टोर और काउंटर दोनों जगह पर आधी से अधिक दवाइयां एक्सपायरी डेट की है ,अस्पताल जैसी जगह में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला था और सही तरीके से रजिस्टर भी मेंटेन नहीं था साथ ही कई स्टाफ भी मौके पर मौजूद नहीं थे और तो और मरीजों को इंजेक्शन लगाने का तरीका भी बड़ा अमानवीय था मरीज को बैठा कर नहीं बल्कि खड़े खड़े ही उनको इंजेक्शन घोंप दिया जा रहा था इतनी सारी अव्यवस्था एक साथ देखकर एसडीएम कृतिराज ने फिर सारी कमियों की रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्यवाही के लिए विभाग को भेज दी।

Ad