हल्द्वानी दंगों का जिम्मेदार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पुलिस के शिकंजी में
पिछले 16 दिनों से पुलिस को नाच नचा रहा, 8 फरवरी को हुए बनभूलपुरा दंगों के लिए जिम्मेदार मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिर कानून के लंबे हाथों में फंस ही गया।
आपको बता दें कि बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपूरा में अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों द्वारा पेट्रोल बमों एवं पत्थरों से हमला कर दिया गया था जिसमें कई प्रशासनिक अधिकारी ,नगर निगम कर्मचारी, पुलिस कर्मियों तथा पत्रकारों और अन्य सहित सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे और इसी उपद्रव के दौरान उपद्रवियों ने सैकड़ो की संख्या में वाहनों के साथ एक थाना भी फूंक दिया था इस उपद्रव में पांच लोगों की जान भी चली गई थी।
पुलिस द्वारा इस पूरे उपद्रव के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी वार्ड नंबर 8 आजाद नगर बनभूलपुरा तथा उसके पुत्र मोईद सहित कई ज्ञात नामजद तथा 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें 6 दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक पिछले 16 दिन से अपने पुत्र मोईद के साथ फरार चल रहा था इसके खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी करते हुए जगह-जगह पोस्टर लगाने के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा छः टीमें गठित कर आधा दर्जन से भी अधिक प्रदेशों में अब्दुल मलिक की खोजबीन की जा रही थी आखिर 16 दिन बाद पुलिस की मेहनत रंग लाई और अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि अब्दुल मलिक ने गिरफ्तारी से पहले ही सेपरेटरी बेल के लिए बड़े हाथ पांव मारे किंतु पुलिस ने अदालत में ज़मानत की सुनवाई से पहले ही अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया और पिछले 16 दिनों से रात दिन एक कर रही पुलिस को चैन की सांस लेने का अवसर मिला
अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० अनीस अहमद प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल, उ०नि० गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ, हे०कां० ना०पु० ललित कुमार , एस०ओ०जी० ,कां० ना०पु० चन्दन नेगी एस०ओ०जी० शामिल थे।
पुलिस टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा 50,000/-, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें