ख़बर शेयर करें -

लालकुआं

चौंतीसवें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके चलते लालकुआं कोतवाली में आज पीस कमेटी के अलावा अन्य लोगों के साथ एक बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा ने लोगों से अपील की कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए ही सड़क पर चलें और किसी भी प्रकार का सड़क पर अतिक्रमण ना करें।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लाल कुआं श्रीमती संगीता ने उपस्थित लोगों से कहा कि 21 एवं 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर की जा रही पूजा एवं शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखें साथ ही वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का भरपूर पालन करें उन्होंने कहा पूर्व से ही यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, फलाहारी मंदिर के पुजारी, सुभाष नागर ,निसार खान, प्रेमनाथ पंडित ,इस्तखार अहमद अंसारी ,हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र तथा मनोज मौर्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Ad