ख़बर शेयर करें -

पेरिस ओलंपिक 50 किलोग्राम महिला फ्री स्टाइल रैसलिंग से डिस्कोलिफाई होने के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सन्यास का एलान किया है उन्होंने कहा की ‘मां मैं अब टूट चुकी हूं और हिम्मत नही है। मैं हार गई और कुश्ती जीत गई मेरी हिम्मत और आपका सपना दोनो टूट चुके हैं माफ करना।  विनेश और  संपूर्ण देश को ये  100 ग्राम वजन बहुत भारी पड़ा विनेश  के डिस्कोलिफाई होने के बाद  इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने इसकी शिकायत संयुक्त विश्व कुश्ती संघ को दर्ज कराते हुए सिल्वर मेडल की मांग की है।

फोटो इंटरनेट मीडिया


आपको बता दें की अमेरिकी रैसलर जॉर्डन बरोज ने इस फैसले को गलत कहते हुए विनेश फोगाट को सिल्वर मैडल देने की बात कही है उनकी इस बात का साथ देते हुए भारतीय रैसलर बजरंग पुनिया ने भी सिल्वर मेडल की मांग की है जॉर्डन बरोज ने कहा की विश्व कुश्ती महासंघ को नियमो में बदलाव करने की अपील की है। आपको बता दें जॉर्डन बारोज ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और 6 बार के विश्व चैंपियन हैं।

Ad