ख़बर शेयर करें -

पिता पुत्र की निर्मम हत्या में 14 वर्षीय पुत्री और पड़ोसी युवक की सहभागिता
घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है जहां रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी घटना के बाद से उनकी बेटी और पड़ोस में रहने वाला मुकुल सिंह दोनों ही फरार हैं जिसके कारण पुलिस को संदेह है कि कहीं ना कहीं इस हत्याकांड में मुकुल और मृतक की बेटी शामिल हो सकती है।

शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे मुकुल विश्वकर्मा एक्टिव लेकर कॉलोनी से बाहर निकाला और फिर कुछ देर बाद मृतक की नाबालिग बेटी भी पीछे-पीछे जाती देखी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजकुमार विश्वकर्मा और तनिष्क के शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों का पोस्टमार्टम किया। जानकारी के मुताबिक सिर पर भारी वस्तु मारने के चलते ही दोनों की मौत हुई है। पुलिस मुकुल सिंह और मृतक की 14 वर्षीय बेटी को लगातार तलाश कर रही है पुलिस के हाथों कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं। जबलपुर एसपी का कहना है कि फुटेज के दौरान मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास अपनी गाड़ी रखी और फिर ऑटो लेकर आईएसबीटी बस स्टैंड चले गए। बस स्टैंड से दोनों ने कटनी के लिए बस पकड़ी है। अभी दोनों का मोबाइल बंद है। जैसे ही पुलिस को दोनों के कटनी में होने की जानकारी लगी तो पुलिस की एक टीम कटनी के लिए भी रवाना हो गई है। एसपी ने कहा है की हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Ad