ख़बर शेयर करें -

इज्जतनगर/बरेली

इज्जतनगर मंडल पर माह जून, 2024 में सेवानिवृत्त हुए 27 रेल कर्मचारियों को मैत्री सामुदायिक केन्द्र इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आपलोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह जून में भी कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई।

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में रामनाथ मीना, ट्रैकमेन्टर-।/चैकीदार/मथुरा छावनी; हसन रिजवी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ड्राइंग/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/इज्जतनगर; पाखण्डी लाल मीना, अवर लिपिक/कार्य/हाथरस सिटी; राम दुलारे, ट्रैकमेन्टेनर-।/रेल पथ/पीलीभीत-।।; रामप्रीत प्रसाद, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक/फतेहगढ़; गिरीश चन्द, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक/फतेहगढ़; संजय कुमार झा, इन्क्वारी/रिजर्वेान/पर्यवेक्षक/फतेहगढ़; मो0 शाहिद, सहायक पोर्टर/वाणिज्य/रावतपुर; महावीर सिंह, गेटमैन/काॅटावाला/बिल्हौर; सतीश चन्द्र भट्ट, स्वास्थ्य सहायक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/इज्जतनगर; राधे कृष्ण मिश्रा, स्वास्थ्य सहायक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/इज्जतनगर; नत्थू लाल, कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; राजेश कुमार, वरिष्ठ तक्नीशियन/टी.सी.एम./टेली/इज्जतनगर; शमशाद हुसैन खाॅ, तक्नीशियन-।/एफसीडी/डीजल लोको शेड/इज्जतनगर; हेमन्त सिंह बिष्ट, वरिष्ठ तक्नीशियन पावर/काठगोदाम; तारकेश्वर पाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्युत/इज्जतनगर; शमशुद्दीन, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/डीजल लाॅबी/फर्रुखाबाद; लालती देवी, हाउस कीपिंग सहायक/डीजल लाॅबी/फर्रुखाबाद; धर्मवीर सिंह, वरिष्ठतक्नीशियन/यांत्रिक/डीजलशेड/इज्जतनगर;तेजवती,तक्नीशियन-।।/डीजल शेड/इज्जतनगर; अवनीश कुमार तिवारी, वरिष्ठ तक्नीशियन/विद्युत/डीजल शेड/इज्जतनगर; भजन लाल, लोको पायलट/बरेली सिटी; दयाकिशन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/काठगोदाम; श्यामपाल सिंह, वरिष्ठ तक्नीशियन/रामनगर; हरिद्वार यादव, तक्नीशियन-।/रामनगर; सोना देवी, तक्नीशियन-।/टनकपुर; देव प्रकाश, वरिष्ठ तक्नीशियन/विद्युत/डीजल शेड/इज्जतनगर; आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अर्नब नाग, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल ंिसंगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री प्रवेश कुमार मंडल परिचालन प्रबंधक रिकिता सहित शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।

Ad