ख़बर शेयर करें -

नैनीताल दुख उत्पादक सहकारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने अपने स्वागत समारोह में सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने अध्यक्ष निर्वाचित होने में सभी का आशीर्वाद बताया है

लालकुआं /नैनीताल

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में मुकेश बोरा दोबारा निर्वाचित होने परशं दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी ने प्रशिक्षण केंद्र सभागार में उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। वहीं प्रबंध कमेटी के सदस्यों दुग्ध उत्पादकों एवं समर्थकों द्वारा स्वागत किया जाने से भाव विभोर मुकेश बोरा ने कहा कि वह प्रबंध कमेटी से लेकर दुग्ध उत्पादकों और अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं साथ ही प्रतिपल आंचल ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर भी ले जाने का काम भी किया जाएगा।

इस अवसर पर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला ने कहा कि वह नवनिर्वाचित अध्यक्ष से अपेक्षा करते हैं कि दूर दराज के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादकों के सामने आने वाली कठिनाईयों का वह त्वरित समाधान तो करेंगे ही साथ ही उनके द्वारा भी जो भी सुझाव होंगे वह समय-समय पर दुग्ध संघ परिवार को दिए जाते रहेंगे। उन्होंने भी मुकेश बोरा को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।
आपको बता दे कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित प्रबंध कमेटी सदस्यों का डेयरी प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ा कर प्रबंध कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया गया इस दौरान नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी ने भी सभी निर्विरोध निर्वाचित प्रबंध कमेटी के सदस्यों एवं अध्यक्ष मुकेश बोरा को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश बोरा और उनकी प्रबंध कमेटी को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी साथ ही आँचल के उत्पादों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ ही दुग्ध व्यवसाय में उनके किये कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ में बनने वाले अत्याधुनिक प्लांट के लिये शासन स्तर पर अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर बधाई प्रेषित की ।

इस अवसर पर संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, हरीश आर्य, वित्त प्रबंधक उमेश पढ़ालनी, विपणन प्रबंधक संजय भाकुनी, मोहन जोशी ,सुभाष बाबू ,खलील अहमद ,सुरेश चंद तथा विमल कुमार सही तमाम कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे

Ad