लालकुआं
लालकुआं जंक्शन रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर स्थित बस्ती नगीना कॉलोनी को रेलवे संपत्ति घोषित करते हुए हटाए जाने का जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल का आदेश आते ही कॉलोनी के निवासियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि 3 तारीख को रेलवे विभाग द्वारा नोटिस चस्पा करने के बाद यहां के निवासियों को 10 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी जिस पर कॉलोनी वासी सक्षम अधिकारियों को अपनी मांग रखते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे किंतु जिला मजिस्ट्रेट ने इसे सरकारी रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मानते हुए संबंधित विभागों को 18 मई 2023 दिन गुरुवार को भूमि खाली कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया है। रेलवे विभाग ने भी इस आशय की मुनादी ध्वनि विस्तारक यंत्र से नगीना कॉलोनी में कर दी है
अब आश्चर्य की बात तो यह है आए दिन वोटों की राजनीति करने वाले तमाम समाजसेवी तथा इन कॉलोनी वासियों के हमदर्द होने का मुखौटा चढ़ाए जनप्रतिनिधियों की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया ना आना भी एक सोचनीय विषय है लगता है उन्होंने भी यहां के निवासियों को इनके हाल पर छोड़ दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें