◊शाबाश उत्तराखंड पुलिस लाल कुआं पुलिस ने 48 घंटे में ही चोरी का खुलासा करते हुए चोरी में प्रयोग किए जाने वाली टाटा सफारी सहित चार आरोपियों को धर दबोचा
लालकुआं/नैनीताल
लालकुआँ पुलिस द्वारा कोतवाली के हल्दूचौड़ क्षेत्र में बीते दिनों घर में हुई चोरी का त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को हल्दूचौड़ क्षेत्र निवासी भगवत सिंह रावत द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर 30 हजार की नकदी, आभूषणों सहित लैपटॉप चोरी आदि के सन्दर्भ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें एक टीम गठित की गई जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमे एक संदिग्ध टाटा सफारी वाहन नज़र आई घटना के बाद फिर से क्षेत्र में रैकी के दौरान टाटा सफारी सवार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया है वही आरोपियों ने पूर्व में हल्द्वानी और लालकुआँ में हुई चोरी की बात भी स्वीकार की है जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम उज्जवल सिंह परगाई उम्र-19 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी- देवलचौङ चौराहा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना- हल्द्वानी नैनीताल ,संदीप कुमार उम्र- 19 वर्ष पुत्र नन्द किशोर नि०- महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौड, थाना- हल्द्वानी नैनीताल,
वही कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में अभियुक्त को माल सहित गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ नैनीताल कोतवाली लालकुआं अ०उ०नि० प्रेम बल्लभ जोशी,हे०कानि० त्रिलोक सिंह रौतेला ,आरक्षी मनीष कुमार चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआ, आरक्षी गुरमेज चौकी हल्दूचौड कोतवाली लालकुआं, आरक्षी अनिल शर्मा चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआ,आरक्षी भूपेन्द्र शर्मा कोतवाली लालकुआं तथा म० आरक्षी लता जोशी कोतवाली लालकुआं शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें