लालकुआं
सरकारी भूमि पर बनी मजार का संयुक्त टीम ने किया सर्वे साथ ही नगीना कॉलोनी में किए नोटिस चस्पा
सरकार द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने धर्म स्थलों के हटाए जाने के आदेश के बाद सरकारी विभागों द्वारा लगातार ऐसे धर्म स्थलों के वास्तविकता की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि आज रेलवे विभाग वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मलिन बस्ती नगीना कॉलोनी स्थित मजार की स्थिति का सर्वे किया साथ ही रेलवे विभाग ने नगीना कॉलोनी के 6 दर्जन से अधिक घरों को अतिक्रमण बताते हुए नोटिस चस्पा किए हैं नोटिस में कथित अतिक्रमणकारियों को 10 दिन का समय देते हुए अपने कब्जे हटाने की अपील की है।
इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जयसवाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर लालकुआं आई के मल्ल, जेई विशाल सिंह तथा दिनेश कश्यप, मनोज मिश्रा, राजस्व विभाग से कानूनगो रमेश चंद एवं हल्का पटवारी सुनीता लोहनी के साथ वन विभाग की टीम मौजूद थी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें