एक पुलिस इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते हुए वायरल हो रही वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया
घटना अंबेडकर नगर जिले के हंसवर थाने की है जहां जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए ली गई रिश्वत के मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घूसखोर इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया साथ ही कप्तान ने वायरल वीडियो की जांच करने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक को दे दिए हैं।
आपको बता दें कि आज पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के चलते हंसवर थाने के निरीक्षक सैफुल्लाह एवं हेड कांस्टेबल सुरेश यादव द्वारा मुंडेरा गांव में एक ग्रामीण की जमीन पर कब्जा दिलवाने की एवज में 25000 रुपए की घूस लेने के आरोप में दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
यह सारी कार्यवाही घूसखोरी के मामले की सीसीटीवी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंडेरा निवासिनी कैलाश सोनी पत्नी बच्चन सोनी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी जमीन पर गांव के ही नफीस अहमद एवं तूफैल अहमद द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि थाने में कब्जा हटाने के लिए जब शिकायती पत्र दिया गया तो जांच करने के लिए पहुंचे निरीक्षक सैफुल्लाह एवं हेड कांस्टेबल सुरेश यादव ने दूसरे पक्ष द्वारा कब्जाई गई जमीन उस दिलाने की एवज में 50000 रुपए की रिश्वत की मांग की। पुलिस कर्मियों द्वारा डराने धमकाने पर उसके द्वारा 25000 रुपए इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल को नगद दे भी दिए गए हैं जिसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी के कमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज में घूस लेने के इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से त्वरित कार्यवाही कर दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और वीडियो की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे को सौंप दी है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने इस बारे मामले की जांच का काम शुरू कर दिया है और दोषी पाए जाने पर सस्पेंड किए गए इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल के खिलाफ और भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
स्रोत- सोशल मीडिया
फोटो -साभार गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें