ख़बर शेयर करें -

आधुनिकता की चकाचौंध भरी इस दौड़ में आज रिश्तो की गरिमा काफी पीछे छूटती जा रही है जिसके चलते रिश्तो में धोखा और बढ़ते अपराधों का तो मानो सैलाब सा आ गया है ऐसे ही एक घटना बिहार की बेगूसराय से सामने आ रही है जहां ससुराल वालों ने दामाद की हत्या सिर्फ इस बात को लेकर कर दी कि वह अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोक रहा था

आधुनिक दौर में सोशल मीडिया के प्रति युवाओं की बढ़ती अंधाधुंध रुचि का बुखार इस तरह चढ़ा हुआ है कि उन्हें इस कार्य से रोकने पर उनके द्वारा अपराध तक कर देना आम बात हो गई है।‌ ऐसे ही एक मामले में महेश्वर राय पुत्र रामप्रवेश राय उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नरहन थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर द्वारा जब अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोका गया तो पत्नी के परिजनों ने महेश्वर की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर का विवाह लगभग 7 वर्ष पूर्व थाना खोदावंदपुर के फफौत की निवासी रानी कुमारी से हुई थी जिससे उसके 5 वर्ष का एक पुत्र भी है कोलकाता में मजदूरी कर रहा रामेश्वर जब कुछ समय बाद अपने घर पहुंचा तो पाया की पत्नी उसकी और ध्यान न देकर रील बनाने में व्यस्त रहती है परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करने पर उसने अपनी पत्नी को समझने का प्रयास किया लेकिन सोशल मीडिया के लाइक्स और कमेंट्स के नशे में चूर रानी को उसका समझाना बहुत बुरा लगा और रविवार की शाम को वह अपने पति के साथ अपने मायके पहुंच गई ।

महेश्वर के पिता रामप्रवेश ने बताया कि कोलकाता में रहने वाले उनके दूसरे बेटे रुदल ने रविवार को ही रात 10 –11 बजे के आसपास अपने भाई महेश्वर को फोन किया तो फोन तो उठा किंतु कोई बोल नहीं रहा था और बड़ी गहमागहमी भरी आवाज आ रही थी किसी अनहोनी की घटना से आशंकित रुदल ने तब अपने पारिवारिक जनों को फोन किया रुदल का इस तरह फोन आने के बाद परिजन‌ तुरंत फफौत पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि वहां पर महेश्वर का शव पड़ा है और पत्नी सहित उसके सभी ससुरालिए वहां से गायब थे तब पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दूसरी ओर रामप्रवेश ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप‌ उसकी ससुरालियों पर लगाते हुए कहा है कि उनकी बहू के किसी से अवैध संबंध हैं क्योंकि उनके वहां पहुंचने पर कुछ युवकों द्वारा लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास भी किया गया जो पुलिस के आने से नाकाम रहा फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है


स्रोत –सोशल मीडिया

Ad