ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के विधिवत कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का चार धाम यात्रा के लिए आकर्षण और आवागमन बढ़ता जा रहा है जिस की सुविधा के लिए अब ऋषिकेश जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से हेली सेवा प्रारंभ कर दी गई है

 

ऋषिकेश

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ विशाल के दर्शन के लिए रुद्राक्ष एविएशन द्वारा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से 10 मई से हेलिकॉप्टर सिर्फ केदारनाथ के श्रद्धालुओं को ही लेकर उड़ान भर रहा था किन्तु रविवार सुबह करीब साढे छह बजे जौलीग्रांट से रुद्राक्ष एविएशन के हेलिकॉप्टर ने जौलीग्रांट से दोनों धामों के कुल 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरी। इस बार की चारधाम यात्रा में कंपनी द्वारा इस बार पहली बार श्रद्धालुओं की दो श्रेणियां निर्धारित की हैं जिसमें पहली श्रेणी में जो भी श्रद्धालु एक ही दिन में दोनों धामों की यात्रा करना चाहे वे श्रद्धालु एक ही दिन में यह यात्रा कर सकेंगे। जबकि दूसरी श्रेणी के अनुसार श्रद्धालुओं को गुप्तकाशी और बदरीनाथ धाम में रात्रि विश्राम की सुविधा भी दी जा रही है।

आपको बता दें कि जो श्रद्धालु दूसरी श्रेणी में आते हैं उन रात्रि विश्राम वाले श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने आदि की सभी व्यवस्थाएं संबंधित कंपनी की तरफ से मुहैया कराई जाएंगी।

रुद्राक्ष एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने बताया है कि इस यात्रा में जौलीग्रांट हेलीपैड से कंपनी का एमआई 17 हेलिकॉप्टर 20 यात्रियों को लेकर प्रतिदिन पहले गुप्तकाशी जाएगा उसके बाद गुप्तकाशी से दूसरे छोटे हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के दर्शन कराए जाएंगे केदारनाथ से वापस लौटने के बाद कंपनी द्वारा ले जाए गए सभी श्रद्धालु रात में गुप्तकाशी मैं विश्राम करने के बाद अगले दिन इन सभी श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम ले जाया जाएगा। फिलहाल 15 जून तक की सभी टिकट बुकिंग फुल हो चुकी हैं सितम्बर अक्टूबर के लिए ऑफलाइन बुकिंग चालू है जिसमें श्रद्धालु अपनी बुकिंग कर सकते हैं

अगर आपके दिल में संशय है की इन यात्राओं का किराया कितना होगा तो हम आपको बता दें कि 1 दिन में जौलीग्रांट से दोनों धामों की यात्रा करने वाले एक श्रद्धालुओं को 1,11,000 का किराया देना होगा जबकि गुप्तकाशी और बद्रीनाथ में दो रात्रि विश्राम के लिए श्रद्धालुओं को 1,30,000 रुपए भुगतान करने होंगे।

 

 

Ad