ख़बर शेयर करें -

पुलिस की तमाम पकड़ा धकड़ी के बावजूद भी ऊधम सिंह नगर में अवैध शराब का कारोबार बंद होता नहीं दिखाई दे रहा किंतु आबकारी विभाग द्वारा शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने से अब शराब व्यवसायों की हिम्मत‌ टूटने की आस जगी है

अवैध शराब कारोबारी की हिम्मत तो देखिए रुद्रपुर के धर्मपुर गांव स्थित द्वारिका इंक्लेव में जबआबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा तो पता चला कि वहां अवैध शराब बनाने की फैक्टरी चल है। टीम ने जब चार कमरों में लगे ताले तोड़े तो भीतर भारी मात्रा में गुलाब ब्रांड की शराब, खाली बोतलों के साथ ही उनके ढक्कन और रैपर भी बरामद हुए हैं। शराब निर्माण करने वाला अवैध शराब कारोबारी लालकुआं निवासी विशाल मंडल मौके से फरार हो गया।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि उन को द्वारिका इंक्लेव में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके शराब तस्कर विशाल मंडल द्वारा एक कोठी किराए पर लिए जाने की सूचना मिली थी, जहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना पाकर जब आबकारी टीम मौके पर पहुंची तो विशाल ताला लगा कर वहां से भाग खड़ा हुआ। आबकारी टीम ने तब एसओजी को सूचना दी और जब मकान का ताला तोड़कर देखा तो अंदर शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ कार्टून में रखे हुए शराब के क्वार्टर मिले थे साथ ही बड़े ड्रम खाली बोतलें, ढक्कन तथा उत्तराखंड सरकार के रैपर बरामद हुए।

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार यह मकान मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति का है, जिन्होंने विशाल मंडल को किराए पर दे रखा है।

मोहल्ले के तमाम लोगों का कहना था कि गाड़ी कोठी के अंदर तक जाती थी, और उसमें पेटियां भर कर जाती थी। शराब से आ रही दुर्गंध से लोग परेशान होकर मकान मालिक से शिकायत भी कर चुके थे। शराब तस्कर के गिरफ्तार होने के बाद आसपास के लोगों ने चैन की सांस ली है।

फोटो- गूगल

Ad