भारत को यूं ही पर्वों का और परंपराओं का देश नहीं कहा जाता यहां के लोग जिंदगी जीने की कला जानते हैं त्योहारों पर मेले लगा कर और पर्वों पर परंपराओं के साथ खुशियां मनाना भारतवासियों की शान है
इसी प्रकार का कुमाऊं में मनाया जाने वाला एक त्यौहार उत्तरायणी कौतिक है जिसमें लाल कुआं के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार रोड बिंदुखत्ता में आज मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट की पत्नी श्रीमती चंद्रिका बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर उत्तरायणी कौतिक का विधिवत शुभारंभ किया कौतिक में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने भी खूब रंग जमाया
जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काररोड बिंदुखत्ता में उत्तरायणी कौतिक मेला समिति बिंदुखत्ता द्वारा आयोजित किया जा रहे इस कौतिक में श्रीमती चंद्रिका बिष्ट के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला और पूर्व चेयरमैन लालचंद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता को बॉल उछाल कर शुभारंभ कराया, साथ ही नाबार्ड द्वारा लगाए गए सभी 40 स्टालो का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऐसे मेलों के आयोजन से जहां स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, वही महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने का मौका मिलेगा।
मुख्य अतिथि चंद्रिका बिष्ट ने कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं और स्टालों पर लगे पर्वतीय व्यंजनों की विशेषताओं की भी जानकारी ली, और क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि वह स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा दे, इससे न केवल हमारे बीच की बहनों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं अपने परिवार के मुखिया के साथ अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर पाएंगी।
इससे पूर्व आज प्रथम दिवस पर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत कर न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, बल्कि कड़ाके की ठंड के बीच क्षेत्र में स्कूली बच्चों की 100 से 1500 मीटर तक की दौड़ व वालीबाल प्रतियोगिता मैं जबरदस्त ढंग से शिरकत की।
इधर मां भगवती मंदिर इंद्रानगर से मेला स्थल तक हुई 1500 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में चेतन मनराल प्रथम, सूरज सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग में दिव्या रानी प्रथम, तनुजा गोस्वामी द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में मोहित कोरंगा सिंह मेहरा द्वितीय, बालिका वर्ग में दिव्या दानू प्रथम, प्रेरणा कोरंगा द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में तनीषा बिष्ट प्रथम, नेहा नेगी द्वितीय, बालक वर्ग में कुणाल बोरा प्रथम, प्रियांशु कोरंगा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में चांदनी टाकुली प्रथम, हिमानी द्वितीय रही। कार्यक्रम में जनता इंटर कॉलेज काररोड, दानू इंटर कॉलेज, हरीश पवार हाई स्कूल तिवारी नगर, एसके एम पब्लिक स्कूल ,बीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, प्रतिभा बाल विद्यालय काररोड, एसकेएम पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर सहित दर्जनभर से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। इसके अलावा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा बाल विद्यालय काररोड, जनता इंटर कॉलेज काररोड समेत हल्द्वानी, शांतिपुरी, हल्दूचौड़, सूर्य नगर शांतिपुरी सहित 10 टीमों ने हिस्सा लिया।बॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बिंदुखत्ता यूथ क्लब ने शांतिपुरी क्लब को 2-1 से शिकस्त दी। इसके अतिरिक्त खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खो खो आदि खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी, मेला अधिकारी अजय गर्ब्याल, प्रबंधक मनीष बोरा, सचिव प्रेम दानू, नवीन पपोला, सोनू सुयाल, प्रभात पाल, प्रमोद कॉलोनी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू, जगदीश पंत, पुष्कर दानू, बीना जोशी, चन्द्रकला गड़िया, कमल पांडे, कृपाल सिंह नेगी, बसंत जोशी, रमेश कुनियाल, हरीश दानू, संरक्षक हरीश बिसोती, देवी दत्त पांडे, कैप्टन इंद्र सिंह पंनेरी, हरीश दानू, प्रकाश चंद मिश्रा, संचालक कविराज धामी, चन्द्र सिंह दानू, चेतन पांडेय, बलवंत खोलिया, देव सिंह देवली, संजय सिंह टाकुली, प्रदीप बथ्याल, विजय सामंत, उर्मिला धामी, राधा दानू , सरिता बिष्ट, हेमा कांडपाल समेत भारी संख्या क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें