किसी की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना आजकल फैशन बन गया है ऐसे असामाजिक तत्व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं जिसके परिणामस्वरूप आक्रोशित जनता ऐसे लोगों की अच्छी खबर लेती है
ताज़ा घटना उत्तर प्रदेश के वाराणसी की है जहां शारदीय नवरात्रि में नवमी के दिन सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे जिसमें एक वीडियो में अमित मौर्या नामक व्यक्ति मां दुर्गा पर अभद टिप्पणी करता नजर आ रहा था. वहीं दूसरे वीडियो में आक्रोशित लोग अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित मौर्य को उसकी पिटाई करते पुलिस चौकी ले जा रहे थे।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि सारा मामला शिवजी की नगरी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार की है. जानकारी के अनुसार राज राजेश्वरी नगर समिति के लोगों ने एक शिकायती पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी शिवपुर से शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि अमित मौर्या नाम के एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्मों पर पोस्ट किया है. जिसमे अमित मौर्या नामक व्यक्ति दुर्गा मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी कर रहा है. मौर्य की इस हरकतों से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. वहीं, देर शाम सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दुर्गा मां पर अवध टिप्पणी से नाराज व्यक्ति अमित मौर्या की पिटाई करते हुए गिलट बाजार पुलिस चौकी ले जा रहे थे. जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व पूर्वांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने थाना लालपुर पांडेयपुर पुलिस में अमित मौर्या के विरूद्ध रंगदारी और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंत्री रोहित जायसवाल ने भी शिवपुर थाने में अमित मौर्या के विरूद्ध तहरीर दी है. जिसमें जायसवाल ने अमित मौर्य पर आरोप लगाया है कि रामनवमी के दिन अमित मौर्या ने मां दुर्गा पर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी की है।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता समझते हुए आरोपी अमित मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. रोहित जायसवाल ने आरोपी अमित मौर्य के अलावा भी चार अन्य नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।पुलिस ने धार्मिक टिप्पणी कर जनता की भावनाएं भड़काने वाले अमित मौर्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से पुलिस अमित मौर्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।
स्रोत– सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें