ख़बर शेयर करें -

कानपुर

शादी में आये युवकों को बिरयानी खाने की ऐसी चाहत बड़ी की उन्होंने पड़ोसी के बकरों को ही चुरा कर फरार हो गए. जब अगली सुबह मालिक को खूंटे पर बकरे नहीं दिखे तो उसने तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी देखे तो सारा मामला साफ नजर आ गया
घटना कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र की है जहां कुछ दिन पहले एक वैवाहिक समारोह मेंू तीन युवक पहुंचे थे. तभी उनकी नजर पड़ोस में रहने वाले घर में दो सफेद बकरों पर पड़ी तो उनकी नियत खराब हो गई अगले दिन प्लान बनाते हुए रात में कार से पहुंच कर योजना पत्र तरीके से बकरे चुरा ले गए।
जब बकरा मलिक शोएब ने पुलिस में इसकी शिकायत थी तो पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे देख डालें जिसमें उन्हें सीसीटीवी में दिखाई दिया कि कार में कुछ युवक बकरों को भरते हुए दिखाई दिए है कार नम्बर के आधार पर जानकारी की गई तो यह युवक चकेरी के रहने वाले निकले, पुलिस ने अल्तमस, रेहान और मुस्तकीम को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें बिरयानी खाने का मन था सोचा इन बकरों को ले जाकर क्यों न बिरयानी बनाई जाए।
बड़ी चालाकी से तीनों ने मौजूद बकरों को पुचकारकर पहले घास खिलाते हुए उन्हें गाड़ी के करीब बुलाया घास देखकर बकरे भी चल पड़े, तभी तीनों ने बकरों को दबोच कर कार में डाल लिया और फुर्र हो गए. सुबह घर के मालिक शोएब ने देखा तो उसे बकरे नहीं मिले, काफी ढूढ़ने के बाद उसने बकरे गायब होने की पुलिस से शिकायत दर्ज पुलिस की सक्रियता के चलते तीनो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बकरे भी सुरक्षित बरामद कर लिए है.

Ad