समाज में लगातार फैलती जा रही पाश्चात्य संस्कृति ने सामाजिक मूल्य और परंपराओं को छिन्न भिन्न कर दिया है जिसके चलते कुछ खास घटनाएं आम होकर रह गई हैं
ऐसे ही एक घटना बिहार के सिवान जिले की है जहां पर मूलतौर पर सिवान की रहने वाली दो युवतियां तराना खातून और रोशनी खातून पटना में किराये के मकान में रहती हैं. दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली. मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियां आपस में रिश्ते में बहने लगते हैं और अब उन्होंने आपस में शादी कर ली है जिससे उनके परिजन काफी खफा थे तब. इन्होंने सिवान पुलिस समेत पटना में भी थाने पहुंचकर परिजनों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर इस सारे मामले को लेकर महिला थाने के पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि तराना खातून और रोशनी खातून नाम की दो लड़कियों ने महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपने परिजनों से सुरक्षा मांगी है.
अधिकारी रामानुज राम ने बताया कि दोनों लड़कियों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि वो समलैंगिक मित्र हैं और पति-पत्नी की तरह साथ रहना चाहती हैं.अत: उन्हें उनके परिवारजनों से सुरक्षा प्रदान की जाए. पुलिस अधिकारी रामानुज राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन दोनों लड़कियों की थाने में बुलाकर काउंसलिंग की गई लेकिन दोनों ने एक ही रट लगाते हुए कहा कि वो बालिग हैं. अन्ततः उन्होंने अपने अपने माता-पिता के साथ जाने से साफ मना कर दिया. इसके बाद अधिकारी ने दोनों के पी आर बॉन्ड भरने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।
फोटो साभार– गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें