आज के इस युग में बढ़ती आक्रामकता और घटती सहनशक्ति रोज नई आपराधिक घटनाओं को जन्म देने का कारण बनती जा रही है ऐसी ही एक घटना में लालकुआं के 25 एकड़ कॉलोनी श्रमिक बस्ती में 5 दिन पूर्व कुछ युवाओं ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद तीनों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया
लालकुआं
आपको बता दें कि क्षेत्र में स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की 25 एकड़ कॉलोनी श्रमिक बस्ती निवासी एक महिला ने लालकुआं कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था उसके पुत्र विशाल शर्मा के साथ वहीं रहने वाले लव कुश पुत्र बुधीराम यादव ने अपने कुछ साथी युवकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उसे पर प्राण घातक हमला किया
महिला विमला देवी पत्नी कमलेश्वर शर्मा की इस तहरीर पर कोतवाली लालकुआं ने मामले में 323/504/506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उपनिरीक्षक मनोहर सिंह को विवेचना सौंप दी
विवेचना के दौरान तथा राममूर्ति चिकित्सालय में घायल विशाल शर्मा का इलाज कर रहे डॉक्टरों द्वारा किए गए मेडिकल व बयानों के आधार पर पंजीकृत मुकदमें में धारा 307/34 आईपीसी की बढ़ोतरी कर दी गई और तत्काल प्रभाव से विवेचना बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी के के हाथों में सौंप दी गई। इसके बाद कोतवाली लालकुआं द्वारा थाना स्तर पर 02 अलग-अलग टीमें गठित करने के साथ ही, टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के लोगों से गहनता से पूछताछ की गई, तथा आरोपियों के सम्भावित ठिकानों मैं दबिश देने के बाद तीनों नामजद आरोपियों को बिन्दुखत्ता गोला गेट झोपड़ पट्टी वाले ग्राउंड के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लवकुश पुत्र बुधीराम यादव निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लालकुआं उम्र 23 वर्ष, राजकुमार पुत्र बुधीराम यादव उम्र 27 वर्ष और आकाश कुशवाह पुत्र महातम सिंह उम्र 23 वर्ष का चालान कर दिया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता, मनोहर सिंह, त्रिलोक रौतेला, चन्द्रशेखर मल्होत्रा, आनन्दपुरी, कमल बिष्ट, वीरेंद्र रौतेला, तरुण मेहता और कांस्टेबल सुबोध चन्द शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार बरेली के भोजीपुरा में स्थित राम मूर्ति चिकित्सालय में भर्ती विशाल शर्मा अभी तक चिंताजनक हालत में वेंटिलेटर में पड़ा मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें