- घटना उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र की है जहां रविवार को हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर दो मजदूर मृत्यु को प्राप्त हो गए
जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस व सूत्रों की मानें तो घोसिया गांव में हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था जंह रोज की तरह रविवार को भी मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान मजदूरों से अचानक सरिया पास से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन से लग गई और तेज करंट की चपेट में आकर पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
इस दुर्घटना में पंकज और गिरधारी निवासी सेंधा मोहम्मदपुर कटरा जनपद बरेली की मृत्यु हो गई जबकि बाकी मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें