आज उस समय वैवाहिक कार्यक्रम में दर्दनाक स्थिति पैदा हो गई जब वैवाहिक कार्यक्रम के बाद की रस्मे निभाते समय एकत्र महिलाओं पर मकान की दीवार गिर गई जिसमें एक बालक सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा 14 लोग घायल हो गए
घटना मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर की है जहां स्थित एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान की दीवार शुक्रवार की दोपहर तीन बजे अचानक ढह गई। घटना के समय दीवार के पास ही महिलाओं द्वारा एक वैवाहिक कार्यक्रम के संपन्न होने के की रस्में पूरी कर रही थीं की पास की एक दीवार भर भरा कर गिर गई दीवार गिरने से एकत्र महिलाएं उसकी जद में आ गईं इस घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हैं। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही प्रशासन-पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य प्रारंभ कर दिया।जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर स्थित असकरी मेमोरियल स्कूल के पास एक दीवार बनी थी। दीवार करीब 10 फीट ऊंची, 15 फीट लंबी थी। यहां स्थानीय निवासी बृजेश गुप्ता के बेटे की शादी बीते छह दिसंबर को थी। उसका ककन छुड़ाने की रस्म पूरी करने के लिए बड़ी संख्या में घर की महिलाएं पहुंचकर अपना कार्य कर रही थीं। इसी दौरान दीवार के पूर्वी साइड में रखी मिट्टी धसने से दीवार अचानक ढह गई। जिसकी चपेट में महिलाओं के आने से यह दुर्भाग्यशाली घटना घटी घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम घोसी सुमित सिंह के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी जेसीबी के साथ पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें