ख़बर शेयर करें -

सोने की असली नोज पिन चुराकर नकली रखने वाली गिरोह की तीन महिला सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की गई 56 नोज पिनें बरामद हुई

घटना सिडकुल चौकी अंतर्गत ब्रह्मपुरी क्षेत्र की है जहां शनिवार को रावली महदूद स्थित केशव गायकवाड की सर्राफा की दुकान पर कुछ महिलाएं खरीददारी करने आई और उन्होंने दुकानदार से आभूषण दिखाने की बात कही और इस खरीदारी के दौरान उन्होंने असली नोज पिन चुराकर वहां पर नकली नोज पिन प्लांट कर दी और कुछ पसंद ना आने की बात कह कर बिना कुछ खरीदे वहां से चली गई शक होने पर जब दुकानदार ने माल चेक किया तो सारी हकीकत सामने आई तब पीड़ित ने सिडकुल चौकी में जाकर शिकायत की जिस पर कार्यवाही करते हुए चौबीस घंटे के अंतराल में सिडकुल पुलिस ने सराफा कारोबारी की दुकान से चोरी की गई 56 नोजपिन बरामद करते हुए एक मां बेटी समेत तीनों शातिर महिलाओं को दबेाच लिया। आरोपी महिलाओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली हैं । ज्वेलर्स शॉप मलिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।

केशव गायकवाड के ज्वेलर्स शॉप की इस दुकान में हुई घटना का पता भी नहीं चलता अगर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरी वारदात कैद न हुई होती । एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के नाम शाहजहांपुर निवासी हसीना बानो, उसकी बेटी रजिश निवासीगण मोहल्ला सदुल्लागंज जलालाबाद थाना शाहजहांपुर जनपद शाहजहांपुर  और सहरीन बानो पत्नी अबरुद्दीन निवासी मकान नंबर 162/2 कालू पीर कॉलोनी काबरी रोड पानीपत हरियाणा हैं उन्होंने बताया कि सभी के नाम काल्पनिक है। ये सभी महिलाएं पिरान कलियर घूमने के लिए आई थी। पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Ad