हल्द्वानी: आए दिन जिले के विभिन्न जंगलों में आग की खबरों से जिला प्रशासन और वन विभाग दोनों ही चिंतित हैं साथ ही वनग्नि को रोकने के लिए वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा पूरी सक्रियता और सतर्कता से कार्य किया जा रहा है और वनाग्नि पर काबू पाने की कार्रवाई जारी है इस बाबत वन संरक्षक डॉ.विनय भार्गव ने कहा की जंगलों में आग लगने वालों पर सुसंगत धाराओं में उचित और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वन संरक्षक डॉ. विनय भार्गव पश्चिमी वृत्त ने बताया कि हल्द्वानी वन प्रभाग नन्धौर रेंज के भलसैनी बीट उत्तरी आवला खेड़ा में आज प्रातः 5ः35 बजे प्राप्त फायर अलर्ट के क्रम में नंधौर राजी के 9 कर्मचारियों द्वारा भलसैनी बीट में प्रातः 7:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर वनाग्नि नियंत्रण की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त बालौट पटरानी बीट उत्तरी बालौट हल्द्वानी वन प्रभाग नंधौर रेंज में वनाग्नि की घटना पाई गई, जिसे विभागीय कार्मिकों एवं फायर वाचरों की सहायता से नियंत्रित किया गया। इस क्षेत्र में वनाग्नि का निरीक्षण करने के लिए जिला स्तर से प्राप्त वाहनों का प्रयोग कर गस्त किया जा रहा है।
साथ ही डॉक्टर भार्गव ने बताया कि दक्षिणी कुमाऊं नैनीताल वन प्रभाग के बढौन वन क्षेत्र पनियाबोर वन पंचायत में पूर्वाहन 9:00 बजे वनाग्नि की सूचना प्राप्त हुई, जिसे वन क्षेत्राधिकारी बढ़ौन के नेतृत्व में विभागीय कार्मिकों, फायर वाचर, ग्राम प्रधान, ग्रामीणों तथा एफटीआई के प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारियों के सहयोग से वनाग्नि नियंत्रित की कार्यवाही गतिमान है।
इसी के साथ लोगों की सुविधा और आग की सूचना देने के लिए निम्न नंबर भी जारी किए गए और लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आग की घटना होने पर निम्न नंबरों पर सूचित करें
टोल फ्री नंबर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें