अपनी नाबालिक बेटी का नशे में डूबे युवकों से सम्मान बचाना एक मां को उस समय भारी पड़ गया जब युवकों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर बालिका के मां और पिता को घायल कर डाला
घटना राजस्थान के बीकानेर जिले के रायसर गांव की है जहां बुधवार की शाम को अपनी खेत के निकट बनी दुकान पर बैठी बालिका से नशे में डूबे कुछ युवक असभ्यता करने लगे जिस पर बालिका द्वारा शोर मचाने पर उसके पिता पूनमा राम नायक और मां श्रावणी देवी मौके पर दुकान पर पहुंच गए मां और पिता द्वारा युवाओं की बदतमीजी का विरोध किए जाने पर युवकों ने लकड़ी डंडे से मार कर उन दोनों को घायल कर दिया श्रावणी देवी के पेट में चोट लगी और पूनमा राम भी काफी घायल हो गया शोर सुनकर आसपास के खेतों से ग्रामीण लोग मौके पर पहुंच गए तब तक आरोपी वहां से भाग निकले सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर द्वारा श्रावणी देवी को मृत घोषित कर दिया गया वहीं पूनमा राम का अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस द्वारा श्रावणी देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें