ख़बर शेयर करें -

आज सारा देश कारगिल विजय दिवस मानकर वीर जवानों को याद कर रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में जाकर कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें की आज की तारीख 26 जुलाई 1999 को ही भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। इसी लिए इस दिन को हर वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

फोटो इंटरनेट मीडिया


साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज  कारगिल की महान भूमि  विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की गवाह बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था। मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे एक एक  शूरवीर को आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं।तथा मैं उन सब शहीदों को सत सत नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

Ad