पुलिस अधीक्षक क्राइम एंड ट्रैफिक ने हल्द्वानी शहर के यातायात व सीपीयू प्रभारी कर्मियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश।
हल्द्वानी
हरबंस सिंह, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के हल्द्वानी शहर के यातायात/सीपीयू के अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की गई। सभी को दिशा निर्देश देने के साथ ही सभी से परिचय लिया गया साथ ही सभी से उत्पन्न समस्याओं को जाना और निराकरण किया गया। संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं को जानकर त्वरित समाधान करें। यदि समस्या जनपद स्तर की हो तो नोडल अधिकारी स्तर पर रखी जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा निर्गत आदेशों के अनुक्रम में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये क्वालिटी चालान किये जाने अति आवश्यक हैं।
उन्होंने बैठक में अधीनस्थों से कहा कि मैनुअल चालानों में कमी लाये, ई-चालान की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाय। शहर में पीक टाइम पर सभी पुलिस कर्मी एक्टिव मोड में यातायात संचालन करें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पीक टाइम के दौरान मंगलपड़ाव क्षेत्र में यातायात का दबाव होने के दौरान मालवाहनों को प्रतिबंधित किया जाय।महिला अस्पताल के सामने जाम लगाने वाले वाहनों, रेडी, ठेला इत्यादि को न लगाने दें। कालाढूंगी रोड में यातायात का सुचारू संचालन के लिए हॉक मोबाइल आपस में समन्वय स्थापित कर सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करेंगे।
शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर नारिमन और तीनपानी से यातायात डाइवर्जन किया जाय।वर्तमान में बारातों का सीजन प्रचलित है। स्थानीय थाना पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सडकों पर जाम की स्थिति की रोकथाम कर यातायात सुचारू करायेंगे।
बैठक में शिवराज सिंह प्रभारी यातायात हल्द्वानी, जगदीश राम कोहली प्रभारी सीपीयू, श्री योगेश सक्सेना उपनिरीक्षक यातायात समेत सीपीयू और यातायात के तमाम अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें