सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान
हल्द्वानी
दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता देख कर जिलाधिकारी नैनीताल ने दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए जिसके तहत लगभग 205 चालान किए गए जिसमें तीन स्कूल बसों सहित 14 बसें 25 टैक्सी 34 दो पहिया वाहन 30 ऑटो ई रिक्शा 72 भर वाहन तथा 27 अन्य वाहन शामिल हैं
आरटीओ नंदकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार की अभियान चलाए जाते हैं उन्होंने बताया कि
5 ओवरलोड यात्री वाहन 9 ओवरलोड भार वाहन
26 वाहन बिना फिटनेस के 16 बिना परमिट 43 बिना लाइसेंस 46 बिना टैक्स 27 बिना बीमा 9 प्रेशर हॉर्न 37 बिना हेलमेट 27 बिना सीट बेल्ट चालान किए गए इसके साथ ही अन्य अलग-अलग अभियोगों में 99 चालान किए गए तथा 6 वाहन सीज किए गए हैं
चेकिंग अभियान हल्द्वानी शहर की सभी मुख्य सड़कों जो हल्द्वानी को अन्य जगहों से जोड़ती है जैसे हल्द्वानी- कालाढूंगी रोड ,हल्द्वानी-नैनीताल रोड, हल्द्वानी-लालकुआं-पंतनगर रोड, हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग एवं हल्द्वानी चोरगरिया मार्ग पर चलाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें