आपको बता दें की आज महान क्रांतिकारी उधम सिंह जी की 84वी वर्षगांठ है जिसे सारा हिन्दुस्तान शहीद उधम सिंह दिवस के रूप में 31 जुलाई को मानता है इसी सील सिले में आज बिन्दुखत्ता कार रोड में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और इंकलाबी मजदूर केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि एवं परिचर्चमंडल का आयोजन किया कार्यक्रम की शुरुआत कांरवा चलता रहेगा.. क्रंतकारी गीत के साथ हुई परिचर्चा मंडल का संचालन करते हुए महिला एकता केंद्र की साथी बिंदु गुप्ता ने बताया कि भारतीय समाज में आज भी सांप्रदायिकता का जहर अपने चरम पर है हम आज भी धर्म,जाती तथा भाषा के आधार पे बंटवारा कर रहे हैं उहोंने बताया इसी जहर को खत्म करने के लिए उधम सिंह ने अपना नाम, राम मोहम्मद सिंह आजाद रखा लिया था।
इसी कार्यक्रम में इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथी पंकज ने बतया की उधम सिंह को जानने का मतलब है की आजादी में लगी उन क्रांतिकारी सक्तियो को जनना जो आजादी के नए समाज के निर्माण के लिए अपनी जान तक देश पे न्योछावर कर देते हैं। इस कार्यक्रम में बिंदु, पुष्पा,कमला विमला,सरस्वती,बाबूलाल,राजेंद्र ,मनोज, संभू नाथ आदि सदस्य सामिल रहे जिन्होंने परिचर्चा मंडल एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपनी बाते रखी तथा शाहिद उधम सिंह को याद किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें