ख़बर शेयर करें -

प्यार धर्म मजहब जाति बिरादरी ऊंचनीच अमीरी गरीबी इन सबसे परे की चीज है ताजा घटना ऐसे प्यार की मिसाल है

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के प्यार में बदल जाने के बाद बिहार की तीन तलाक पीड़िता नसीमा अपने घर से सैकड़ो मील दूर बरेली पहुंची और अगस्त्य मुनि आश्रम में धर्म परिवर्तन करते हुए अपने प्रेमी महेश शर्मा के साथ हिंदू रीतिरिवाज के साथ मीनाक्षी बनकर शादी रचा ली ।
आपको बता दें कि बरेली जनपद के क्योलडिया थाना क्षेत्र के साहिबगंज करवा के निवासी महेश शर्मा की कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के द्वारा बिहार के जिला पूर्णिया के गांव आमिर मलिक रंगपुर उत्तर मीरगंज दमदार की रहने वाली अपने पति से तीन तलाक पीड़िता नसीमा खातून के साथ जान पहचान हुई थी। इंस्टाग्राम पर बात करते-करते दोनों की यह मुलाकात प्यार में बदल गई, जिसके चलते दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों के बीच सब कुछ तय होने के बाद डेढ़ साल की बेटी की मां नसीमा खातून बरेली आ गई और महेश शर्मा उसे लेकर मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि के आश्रम में पहुंचा। जहां आचार्य के के शंखधार को अपनी प्रेम कहानी की पूरी जानकारी देते हुए महेश ने नसीमा के साथ शादी करने की दोनों की इच्छा जताई। तब आचार्य द्वारा अगस्त्य मुनि आश्रम में नसीमा का शुद्धिकरण कराकर महेश शर्मा के साथ उसका हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। इसके बाद नसीमा ने अपना नाम मीनाक्षी शर्मा रख लिया और अपने परिवार वालों से दोनों की जान को खतरा जताते हुए वह अपने पति महेश शर्मा के साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में प्रार्थना पत्र देने पहुंची।

डीएम और एसएसपी से अपनी तथा पति की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नसीमा से मीनाक्षी बनी महिला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म छोड़कर अपने पति महेश शर्मा का हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है।

स्रोत-मीडिया

Ad